जीएसटी 2बी -एक नया इनपुट टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट -29-02-2020 | Semantic Taxgen Pvt Ltd

BLOG

जीएसटी 2बी -एक नया इनपुट टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट -29-02-2020

आप सभी जीएसटी टैक्सपेयर्स के लिए गवर्नमेंट ने २९ अगस्त २०२० को एक नया इनपुट टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट पेश किया है| आपके सप्लायर के द्वारा रिटर्न (जीएसटी-1,जीएसटी-5 और जीएसटी-6 भरने पर वो स्वत: ही आपको हर महीने की १२ तारीख से उपलब्ध होगा|

जिसके अंदर आपको ये सारी नयी सुविधाएं मिलने वाली है:-

1. जीएसटी 2बी , यह स्टेटमेंट बार-बार बदलने वाला स्टेटमेंट नहीं होगा |इसको हम बोल सकते है की अगर एक बार हर महीने की १२ तारीख को ये स्टेटमेंट आपको जो मिलेगा वही सभी विवरण हमेशा रहेगा |

इस पर किसी सप्लायर ने अगर अगले महीने की १२ तारीख के बाद भी रिटर्न भरी तो भी वैसे ही रहेगा जैसा वो भरने से पहले तो उस सप्लायर की वजह से बदलेगा नहीं जैसा की जीएसटी 2A में होता था |

https://youtu.be/UueVW6CBLMs

2. जीएसटी 2बी के अंदर आपको आयात किये हुए सामान के इनपुट टैक्स क्रेडिट का पूरा विवरण मिलेगा फिर चाहे वो आपने देश के बाहर से किया हो या विशेष आर्थिक जोन से | इस कदम से आपको अपने इनपुट की पूरी जानकारी मिलेगी और गलितयां भी कम होंगी|

3. जीएसटी 2बी आपको बताएगा और विवरण भी देगा की आपका कोन–कोन सी सप्लाई पर क्रेडिट लिया जा सकता है और कौनसा क्रेडिट नहीं|

गवर्नमेंट का ये कदम जीएसटी टैक्सपेयर्स को एक अच्छी सुविधा देगा जिससे वो निश्चित हो सकेगा की में सही क्रेडिट ले रहा हु या नही|दोस्तों, ये था का एक संक्षिप्त विवरण अगर आपका इसके सम्बन्ध में कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |

Comments are closed.

Translate »